हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 12:55 am
1 मई तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने 25 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 1 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कल यानी 4 अप्रैल से शुरू होगी।
बता दें कि जल शक्ति विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) क्लास वन के 11 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इनमें सात पद अनारक्षित हैं। एससी, ओबीसी के लिए एक-एक पद आरक्षित हैं। अन्य दो पद विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।
वहीं, हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर क्लास टू के 14 पद भरे जाने हैं। इनमें पांच पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए दो, एसटी और ओबीसी के लिए एक-एक पद आरक्षित है। ईडब्ल्यूएस के लिए दो