ऊना। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच ऊना जिला प्रशासन ने सतर्कता पूर्ण एहतियाती कदम उठाया है। जिला में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
जिला प्रशासन ऊना ने सतर्कतापूर्ण एहतियाती कदम उठाते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा-34 के अंतर्गत महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक जिला ऊना में कार्यरत सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सभी प्रकार की स्वीकृत छुट्टियां (सार्वजनिक अवकाश सहित) अगली सूचना तक तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।
आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त, विद्युत गृह, जलापूर्ति केंद्र, टेलीकॉम टावर, पुल, सरकारी कार्यालय, बस स्टैंड, रेलवे संपत्ति, तेल एवं गैस भंडारण केंद्र तथा प्रमुख बाजार क्षेत्रों जैसे महत्त्वपूर्ण ढांचों की सतत निगरानी व गश्त सुनिश्चित की जाए। रात्रिकालीन गश्त एवं संवेदनशील क्षेत्रों के निरीक्षण का रिकॉर्ड बनाने और प्रत्येक 24 घंटे में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ऊना को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए तैयार रहें, और अपने मोबाइल फ़ोन हर समय चालू रखें।
उपायुक्त ने बताया कि ये आदेश सार्वजनिक सुरक्षा, सतर्कता और आपदा प्रबंधन की तत्परता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। सभी विभागों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन एवं व्यापक प्रचार सुनिश्चित करने को कहा गया है।
किसी भी सहायता व जानकारी के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ऊना के दूरभाष नंबर 01975-225045, 225046, 225049, मोबाइल नंबर 9459457476 और ईमेल पते ddmauna@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।