हिमाचल में असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर निकली भर्ती
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2022 11:10 pm
23 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट टाउन प्लानर के पांच पद भरे जाएंगे। इनमें चार अनारक्षित, एक एसटी के लिए आरक्षित है। ये पद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में भरे जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने दी है।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने प्लांट इंजीनियर के पदों की अस्थाई रिजेक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 88 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट किए हैं। अगर किसी को प्रस्तावित अस्वीकृति के विरुद्ध अभ्यावेदन हो तो आवश्यक सहायक दस्तावेजों के साथ कर सकते हैं। यह आयोग के कार्यालय में दिनांक 02 जनवरी 2023 तक सचिव, लोक सेवा आयोग, निगम विहार, शिमला-171002 हिमाचल प्रदेश के नाम से पहुंच जाने चाहिए। इस तिथि के बाद किसी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि प्लांट इंजीनियर क्लास टू के पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। यह पद पशुपालन विभाग के तहत स्टेट कॉरपोरेटिव मिल्क प्रोडूसर फेडरेशन में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 19 मई 2022 को विज्ञापन जारी हुआ था।