शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 का पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 20 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए हुई है। दस पद रिक्त रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 30 जून 2024 को आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक ली गई थी।
पर्सनैलिटी टेस्ट 2 जनवरी, 2025 से 6 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया गया। पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।