HPBose : 9वीं और 11वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट
ewn24 news choice of himachal 21 Jun,2023 4:45 pm
धर्मशाला। हिमाचल में जुलाई 2023 में संचालित की जाने वाली 9वीं और 11वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए हिमाचल के समस्त राजकीय और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक 9वीं और 11वीं कक्षा की अलग-अलग कक्षावार और विषयवार प्रश्न पत्र मांग 5 जुलाई 2023 तक बोर्ड को भेज सकते हैं। 9वीं और 11वीं दोनों कक्षाओं के लिए 150 रुपए प्रति छात्र शुल्क लगेगा।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि समस्त स्कूल मुखिया उपरोक्त तिथि तक प्रश्न पत्रों की मांग निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय (HPBose) को बैंक डॉफ्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम से बनाकर भेजना सुनिश्चित करें।
निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी और प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता तथा कमी का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यपाक का होगा।