धर्मशाला : नववर्ष के दौरान होटल और रेस्टोरेंट 12 बजे तक रहेंगे खुले
ewn24news choice of himachal 27 Dec,2022 12:34 am
डीसी के निर्देश, पुलिस ग्राउंड में होगी पार्किंग की व्यवस्था
धर्मशाला। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नववर्ष के अवसर पर धर्मशाला शहर व साथ लगते क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए कुछ हिदायतें जारी की हैं।
डीसी ने यातायात पर चर्चा करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान होटल और रेस्टोरेंट 12 बजे तक खुले रहेंगे।
इसके अलावा अलग से रोडमैप तैयार किया जाएगा ताकि धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सभी विभागों का अधिकारी मौजूद रहे ।