Breaking News

  • रजोल से सारांश सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं
  • HPPSC : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पेपर-II का सिलेबस जारी
  • हिमाचल बजट : पंचायत सचिव के 853 तो तकनीकी सहायक के 219 पदों पर होगी भर्ती
  • हिमाचल बजट : आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, एसएमसी शिक्षकों सहित इनका बढ़ा मानदेय
  • हिमाचल बजट : सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर को 3 फीसदी डीए का ऐलान
  • हिमाचल बजट : 1000 रोगी मित्रों की होगी नियुक्ति, 15000 रुपए मिलेगा मानदेय
  • हिमाचल बजट : शहरी निकाय प्रतिनिधियों का भी बढ़ा मानदेय, अब इतना मिलेगा
  • हिमाचल बजट : महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि को लेकर बड़ी अपडेट
  • हिमाचल बजट : वर्ष 2025-26 से सरकारी स्कूलों में डिजिटल हाजिरी होगी शुरू
  • हिमाचल बजट : जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतना

श्री शिरगुल देवता का बैसाखी मेला 14 अप्रैल से, दंगल का भी होगा आयोजन

ewn24news choice of himachal 03 Mar,2023 4:47 am

    पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकाली जाएगी देवता की पालकी

     

    राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ में प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर लगने वाला ऐतिहासिक धार्मिक एवं पारंपरिक श्री शिरगुल देवता का जिला स्तरीय बैसाखी मेला आगामी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक नेहरू मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष श्री शिरगुल देवता मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ यादविंदर पॉल ने अम्बेडकर भवन में मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
    जयराम बोले- सुक्खू जी आप श्वेत पत्र करो जारी हम चर्चा के लिए तैयार

    क्षेत्र के  जिला स्तरीय बैशाखी मेला 14 अप्रैल से 16 अप्रैल  तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में बडे़ धूमधाम से  मनाया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष  मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ यादविंदर पॉल ने आज यहां अम्बेदकर भवन में मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

    उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 14 अप्रैल को शिरगुल देवता की पारंपरिक पूजा से होगा। इसके उपरांत शिरगुल देवता की पालकी की शोभायात्रा राजगढ़ शहर में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोगों के दर्शन के लिए निकाली जाएगी। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भाग लेंगे।

    उन्होंने बताया कि मेले की तीनों संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन भी समितियों द्वारा किया जाएगा। मेले में विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय एवं प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
    शहीद पवन कुमार पंचतत्व में विलीन, पिथवी में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    एसडीएम ने बताया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए बैठक में विभिन्न उप समितियों के गठन एवं इन समितियों में नये सदस्यों के नामों को सम्मिलित करने के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि समितियों का गठन एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। बैठक में उपस्थित गैर सरकारी सदस्यों से मेले के सफल आयोजन के लिए अपने-अपने सुझाव देने व विभिन्न समितियों में सदस्यों के नाम सम्मिलित करने के लिए नए सदस्यों के नामों की सूची शीघ्र देने बारे आग्रह किया। उन्होंने सभी सदस्यों से मेले के आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग देने का भी आग्रह किया।

    बैठक में नगर पंचायत राजगढ़ की अध्यक्षा रूबी कक्कड व पार्षद  पच्छाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान  सचिव शिरगुल मंदिर समिति नवीन शर्मा एवं सदस्यगण, जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर,व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिऔम खैडा  सचिव व्यापार मण्डल़ प्रमोद कुमार,व व्यापार मंडल के अन्य सदस्य  विभिन्न पंचायतों के प्रधान दीपक धीर ,सुधीर ठाकुर ,विक्रम जेलदार ,राकेश सौढी , विजय ठाकुर व नगर पंचायत राजगढ के साथ लगती लगभग आधा दर्जन पंचायत के प्रधानों ,उपमडंल स्तर के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष  विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

    ?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather