हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 16 Jul,2023 5:29 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है जिसके कारण बादल फटना और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। इसके चलते रविवार को भी कुछ मार्ग अवरुद्ध हैं। हम आपको जिलावार जानकारी दे रहे हैं कि कौन सा मार्ग आज अवरुद्ध है और कौन सा सुचारू ...
ताजा अपडेट के अनुसार शिमला चंडीगढ़ हाईवे एनएच 05 पर परवाणू में चक्की मोड़ से भूस्खलन को हटा दिया गया है। अब दोनों तरफ यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
अभी मंडी-पंडोह-कुल्लू NH 205 बारिश के कारण 06 मील में रोड पर पत्थर गिरने के कारण बंद हो गया है। यातायात को वैकल्पिक रोड से भेजा जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी से मिली जानकारी के अनुसार कंडी-कमांद-कटौला सड़क मार्ग घोड़ा फार्म के पास यातायात के लिए अवरुद्ध है। तथा NH 03 कुल्लू-मंडी-पंडोह सड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है।