शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 8 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की गई है।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के 8 पदों पर 21 नवंबर 2023 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
इन पदों के लिए 11 अगस्त, 2024 को स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT आयोजित किया गया था। 20 दिसंबर, 2024 को रिजल्ट घोषित किया था।
28 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए शार्टलिस्ट किया गया था। शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन 15 जनवरी, 2025 को आयोजित किया गया था।
इसके बाद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।