तरनदीप सिंह/मंडी। नेता जी सुभाष चंद्र बोस क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में डिजिटल एक्स-रे मशीन लंबे समय से बंद पड़ी है, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों को अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है और महंगे दाम देकर एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं।
वहीं, एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने मामले को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाने की बात कही है।
एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डो का निरीक्षण किया।
सीएमओ मंडी डॉ. नरेंद्र भारद्वाज और एमस धर्मचंद ने अस्पताल में सभी सुविधाओं और सभी दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया।
जब वह डिजिटल एक्स-रे रूम में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यहां पर मशीन लंबे समय से खराब है, जिसके कारण यहां एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं और लोगों को परेशानी हो रही है।
संजीव गुलेरिया ने अस्पताल प्रबंधन आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और यह सुविधा जल्द से जल्द बहाल करवाई जाएगी।
उन्होंने मातृ शिशु अस्पताल में जाकर वहां पर भी सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन की वहां पर अलग पर्ची सुविधा चलाने के सराहना की।