हिमाचल कोरोना अपडेट: आज 124 नए मामले और 81 संक्रमित हुए ठीक
ewn24news choice of himachal 31 Mar,2023 12:41 am
अभी 798 एक्टिव केस और 3 लाख से अधिक ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 124 नए मामले हैं। वहीं, 81 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 14 हजार 076 पहुंच गया है। अभी 798 एक्टिव केस हैं। अब तक 3 लाख 09 हजार 061 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4196 है।
मंडी जिला में 31, शिमला में 18, कांगड़ा में 17, हमीरपुर में 16, बिलासपुर में 15, कुल्लू में 11, चंबा में 9 और सोलन में 7 केस हैं। आज की पांच बजे की अपडेट में आठ जिलों में ही कोरोना के नए मामले आए हैं। कांगड़ा में 22, मंडी में 19, शिमला में 16, सोलन में 9, हमीरपुर में 5, चंबा और कुल्लू में 3-3, बिलासपुर व लाहौल स्पीति में दो-दो कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं।