जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, विधानसभा तत्काल प्रभाव से भंग
ewn24news choice of himachal 08 Dec,2022 10:50 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। उन्होंने जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य की वर्तमान सरकार से अनुरोध किया है कि वह पद पर बने रहें और अपने कार्यों का निर्वहन तब तक करें जब तक कि नई विधानसभा का गठन न हो जाए और नई सरकार न बन जाए। इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है।