हिमाचल : TGT से PGT प्रमोशन में बाधा, निदेशालय में नहीं कई शिक्षकों की ACR
ewn24news choice of himachal 16 Jun,2023 11:54 pm
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने लिखा पत्र
शिमला। हिमाचल में टीजीटी (TGT) से पीजीटी (PGT) (स्कूल कैडर) पदोन्नति होनी है। लेकिन विभिन्न विषयों के टीजीटी की एसीआर (ACR) निदेशालय के पास नहीं है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डिप्टी डायरेक्टर को लिखित आदेश जारी कर तीन दिन में शिक्षकों की एसीआर भेजने को कहा है।