हिमाचल : TET पास JBT से TGT प्रमोशन को लेकर बड़ी अपडेट- जानें
ewn24news choice of himachal 17 Jun,2023 12:12 am
अस्थाई पैनल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड
शिमला। हिमाचल में टीजीटी आर्ट्स के पद पर 15 फीसदी कोटे के तहत प्रमोशन के लिए TET पास इन सर्विस जेबीटी (JBT) का अस्थाई पैनल प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
इसको लेकर हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी उप निदेशक और बीईईओ को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार अगर किसी को पैनल को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे 22 जून, 2023 तक भेज सकता है।
आपत्ति ईमेल, बाई हैंड और रजिस्टर पोस्ट से भेजी जा सकती है। अगर पैनल में कोई जेबीटी पहले ही हेडमास्टर या एलटी की प्रमोशन ले चुका है तो निदेशालय को तुरंत सूचित करना होगा। अगर भविष्य में कोई लेफ्ट आउट केस सामने आता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित उप निदेशक या बीईईओ की होगी।