पझौता में भारी बारिश : सड़कों का बुरा हाल, सड़ने की कगार पर सब्जियां
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 5:11 am
पझौता। बरसात की भारी त्रासदी से जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड की सभी पंचायतों में जीना बेहाल हो गया है। खासकर पझौता क्षेत्र में बारिश की वजह से सड़कों का बुरा हाल है। सड़कों ने नदी का रूप धारण कर दिया है। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
नेहरटी भगोट पंचायत के भगोट गांव की रक्षा भगनाल ने बताया कि सड़कों में जगह-जगह भूस्खलन हो गया है व यातायात व्यवस्था ठप हो गई है जिससे किसानों की सब्जियां सड़ने की कगार पर है। यदि इसी तरह का आलम रहा तो हमें तो घरों में रहना भी मुश्किल हो जाएगा।
हर तरफ भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। पझौता क्षेत्र का अश्वनी खड्ड व रेहटी खड्ड में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। यह खबर हमें भगोट गांव से शीतल भगनाल ने भेजी है।