कांगड़ा। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में, एक और नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।
सागर पुत्र इशाक मोहम्मद, निवासी बिद्रांबन, पालमपुर लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था और इसके विरुद्ध NDPS अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज थे। सागर को PIT NDPS के अन्तर्गत तीन माह के लिए जेल भेज दिया गया है। यह व्यक्ति क्षेत्र के युवाओं को मादक पदार्थों की आपूर्ति कर उन्हें अपराध और विनाश के रास्ते पर धकेल रहा था।
इसकी निरंतर आपराधिक गतिविधियों और समाज पर इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए, हिमाचल प्रदेश सरकार को इसके विरुद्ध PIT NDPS के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा गया, जिसे मंजूरी मिलने के पश्चात धारा 3 के अनुसार तीन माह के निरुद्ध (नजरबंद) आदेश जारी किए गए।
यह कठोर कार्रवाई न केवल नशा तस्करों के लिए चेतावनी है, बल्कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में कांगड़ा पुलिस की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
कांगड़ा पुलिस का संकल्प स्पष्ट है-नशे के खिलाफ कोई समझौता नहीं, अपराधियों के लिए कोई छूट नहीं। आम जनता से अपील है कि यदि उन्हें कहीं भी नशीले पदार्थों की तस्करी या सेवन से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
आपकी सतर्कता इस लड़ाई को और अधिक प्रभावी बना सकती है। एकजुट होकर हम नशे के इस जहर को जड़ से खत्म कर सकते हैं और एक सुरक्षित, स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं।