ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल की मंड मियानी पंचायत में एक घर और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। घर मुराद्दीन नामक व्यक्ति का था। आग लगने से परिवार का सारा सामान जल गया है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक इंदौरा से टीम पहुंची तब तक सब कुछ राख हो चुका था।
पंचायत प्रधान काशमदीन ने कहा कि एक दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में ईद मना रहे थे और अचानक मुराद्दीन के घर आग लग गई। बाद में पता चला कि गैस सिलेंडर लीक होने से यह आग लगी, जिससे पीड़ित व्यक्ति का सारा घर और सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने सरकार और प्रशासन से से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता देने की मांग की है।
ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी प्रभारी चमन सिंह की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिसके कारण घर के अंदर का चारा व अन्य वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गईं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।