Video : धर्मशाला-मैक्लोडगंज कैंट रोड पर लैंडस्लाइड, लग रहा जाम
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 10:34 pm
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में भारी बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है। सोमवार सुबह धर्मशाला-मैक्लोडगंज कैंट रोड पर केवी स्कूल से 500 मीटर पहले भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई हैं।
सड़क पर एक तरफा वाहन ही चल पा रहे हैं। बारिश के चलते सड़क पर भारी मलबा और पत्थर आ गए हैं और एक तरफ की सड़क भी टूट कर गिर गई है। हालांकि आधा हिस्सा अभी सलामत है।
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज आने-जाने वाले पर्यटकों और लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है इसलिए बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें। इसके अलावा धर्मशाला-मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा रोड लैंडस्लाइड चलते रविवार से ही बंद है।