हरिपुर : भटोली फकोरियां में पौंग बांध किनारे मिले दो अज्ञात शव, इलाके में सनसनी
ewn24news choice of himachal 14 Jul,2023 3:21 am
पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजे
हरिपुर। देहरा उपमंडल में हरिपुर थाना के अंतर्गत भटोली फकोरियां में पौंग बांध (महाराणा प्रताप झील) किनारे गुरुवार को दो अज्ञात शव मिले हैं। शव मिलने से इलाके में सनसनी है। ये शव किसके हैं और इनकी मौत कब, कहां और कैसे हुई ये जांच का विषय है।
सूचना मिलते ही हरिपुर थाना में तैनात अधिकारी व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने की है।
उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की असली वजह क्या रही होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी मगर इसकी तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने अपील की है अगर किसी को भी लगे कि ये उनके परिवार के सदस्य या जानकार हो सकते हैं तो पुलिस थाना हरिपुर में दूरभाष नंबर 01970-265020 पर संपर्क कर सकते हैं।