पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान अध्यापक संघ की कार्यकारिणी गठित
पालमपुर। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के तहत पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय पालमपुर में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान अध्यापक संघ (वास्ता) की कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
इसमें पालमपुर पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के सह प्राध्यापक पशु मादा एवं प्रसूति विभाग डॉ. अमित शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश ठाकुर, महासचिव डॉ देवेश ठाकुर और संयुक्त सचिव डॉ अंकित आहुजा को चुना गया है। साथ ही डॉ सोनाली मिश्रा कोषाध्यक्ष होंगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अमित शर्मा ने अपने सहयोगियों द्वारा उन पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अध्यापक संघ के उद्देश्यों को प्राप्त करने में टीम वर्क और सहयोग के महत्व पर जोर दिया और कार्यकारी समिति एवं सदस्यों के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठता डॉ रविंद्र कुमार से शिष्टाचार भेंट की और उनसे संघ के सदस्यों से संबंधि विषयों पर चर्चा की।