सिरमौर जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग, अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे वीरेंद्र जालटा
ewn24news choice of himachal 11 Oct,2023 5:46 pm
कार्यक्रमों में निष्क्रियता को बताया मुख्य वजह
राजगढ़। हिमाचल युवा कांग्रेस ने सिरमौर जिला युवा कांग्रेस की पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। हालांकि, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा अपने पद पर बने रहेंगे।
आधिकारिक अधिसूचना में जिला सिरमौर के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना ने कार्यवाही करते हुए सिरमौर जिला युवा कांग्रेस द्वारा पिछले कई महीनों से युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में निष्क्रियता को मुख्य वजह बताया है।
सूत्रों के मुताबिक युवा कांग्रेस जल्द से जल्द अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है।
युवा कांग्रेस सिर्फ पार्टी के लिए सक्रिय युवाओं को ही पदाधिकारी नियुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, ताकि लोकसभा चुनाव से करीब कुछ महीने पहले से हर बूथ पर सक्रियता के साथ कार्य कर सके और कांग्रेस पार्टी की चारों लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित की जा सके।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने बताया के जिला की कार्यकारिणी का गठन कुछ दिनों में कार्यकर्ताओं की युवा कांग्रेस में परफॉर्मेंस देख कर किया जाएगा।
जल्द ही प्रदेश और जिला युवा कांग्रेस मिलकर नई कार्यकारिणी का गठन करेगी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में सिरमौर जिले में सकारात्मक माहौल तैयार करने और लोकसभा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।