हिमाचल के काजा में कन्या छात्रावास में छात्राओं को बांटे टूथपेस्ट
ewn24news choice of himachal 27 Nov,2022 10:03 pm
कारवां संस्था के सहयोग से किए वितरित
काजा। हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति के काजा के कन्या छात्रावास में टूथपेस्ट बांटे गए। कारवां संस्था के सहयोग से छात्राओं को डाबर कंपनी का टूथपेस्ट वितरित किया गया। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बच्चों को टूथपेस्ट वितरित किए।
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि कारवां संस्था ने जो सहयोग छात्रावास की छात्राओं के लिए किया है, उसका विशेष आभार व्यक्त करते है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हॉस्टल में बच्चों को नियमों के पालन के साथ बेहतरीन पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
पिछले कई सालों से यह हॉस्टल स्पीति की बच्चियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कारवां संस्था के अध्यक्ष इशू ठाकुर को हॉस्टल में 100 टूथपेस्ट भेजने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन और सभी छात्राएं मौजूद रही।