झंडूता। बिलासपुर जिला के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई झंडूता का वर्ष 2025 से 2028 तक का चुनाव शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस चुनाव में सभी पदाधिकारियों का चयन आपसी सहमति से किया गया, जिससे संगठन में एकता और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।
संघ के अध्यक्ष पद पर जोगिंद्र लाल शर्मा को निर्विरोध चुना गया। वरिष्ठ उपप्रधान के रूप में कृष्ण लाल जसवाल, महासचिव तेज पाल शर्मा, सहसचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, मुख्य सलाहकार मनजिंदर सिंह, और महालेखाकार के रूप में राकेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अतिरिक्त पवन गुलेरिया और बांके लाल शर्मा को संघ के मुख्य संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया है।
महिला विंग में भी प्रभावशाली नेतृत्व सामने आया है। रजनी बाला को महिला विंग की प्रधान, रजनी चंदेल को वरिष्ठ उपप्रधान, और पूनम कुमारी को महासचिव नियुक्त किया गया।
यह चुनाव संघ की एकजुटता और पारदर्शिता का प्रतीक रहा, जिससे आने वाले वर्षों में शिक्षकों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती की उम्मीद की जा रही है।