हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के साथ लगते गुलेर पौंग डैम में एक महिला का रोते-बिलखते न्याय की फरियाद करने का वीडियो सामने आया है।
मामला गुलेर पंचायत के स्थानीय निवासी बाप और बेटे द्वारा महिला के पति की पिटाई से जुड़ा है।
बता दें कि शुक्रवार को गुलेर के साथ लगते पौंग डैम में वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी अवैध खेती और बाड़बंदी पर कार्रवाई करने के लिए मौका पर पहुंचे थे।
वहीं स्थानीय निवासी सुरेश कुमार भी अपनी भैंस को छोड़ने के लिए पौंग डैम गए थे। विभाग के कर्मचारियों को देखकर कुछ देर के लिए खड़े हो गए।
उतने में ही गुलेर पंचायत के स्थानीय निवासी बाप और बेटों ने डंडों से उनको पीटना शुरू कर दिया। वन्य प्राणी विभाग विभाग के कर्मचारियों ने बीच बचाव करके जैसे-तैसे उन्हें बचाया।
वहीं, कुछ देर बाद सुरेश कुमार की पत्नी शबनम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने रो रो कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। दोनों बाप-बेटे के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पौंग डैम में अवैध खेती की हुई है। आम लोगों को और पशुओं को बेरहमी से पीटते हैं। एक तो इन्होंने चोरी की है और दूसरा सीनाजोरी कर रहे हैं।
सुरेश कुमार ने पत्नी शबनम के साथ पुलिस थाना हरिपुर में पहुंचकर मामले की शिकायत की है। थाना प्रभारी हरिपुर मनजीत सिंह मनकोटिया ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
मामला गुलेर क्षेत्र में पौंग डैम में अवैध खेती से जुड़ा है। लोगों ने अवैध खेती और बाड़बंदी का विरोध किया है। इसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किए हैं।
अवैध खेती और बाड़बंदी पर कार्रवाई करने के लिए वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे।