रोहड़ू के लैला में बादल फटा, ढाबे के बह जाने से दादा, दादी व पोता लापता
ewn24news choice of himachal 22 Jul,2023 5:35 pm
प्रशासन ने तलाश को छेड़ा सर्च ऑपरेशन
रोहड़ू। हिमाचल में बरसात की बारिश कहर बरपा रही है। यह सिलसिला जारी है। अब शिमला के रोहड़ू उपमंडल की चइड़गआंव तहसील के लैला में बादल फटा है। तबाही के मंजर के बारे इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि बादल फटने के बाद आए पानी के फैलाव में एक ढाबा बह गया और दादा, दादी और पोता लापता हैं।
छौहारा विकास खंड की डिसवाणी पंचायत के तहत आने वाले लैला में दादा, दादी व पोते के मलबे में दबने की सूचना है।
बता दें कि जगोटी गांव निवासी रोशन लाल व उनकी पत्नी भागा देवी लैला में ढाबा चलाते थे। बीती रात उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ लैला में ही था। बीती रात लैला खड्ड में भारी बारिश के चलते पानी के तेज बहाव में ढाबा बह गया, जिसके बाद तीनों लापता है।