हिमाचल विधानसभा चुनाव: भाजपा का खुला खाता, जीती यह सीट
ewn24news choice of himachal 08 Dec,2022 4:45 pm
सुंदरनगर से राकेश जंबाल ने जीत की दर्ज
मंडी। हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा का खाता खुल गया है। भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है। सुंदरनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राकेश जंबाल ने करीब 7 हजार 825 मतों से जीत दर्ज की है। 9 राउंड की मतगणना मे राकेश जंबाल को 28413 और कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल को 20588 मत मिले।