सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 4 IAS व 9 HAS का तबादला
ewn24news choice of himachal 04 Feb,2023 5:39 pm
सरकार ने HAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा
शिमला। हिमाचल सरकार ने आज 13 अफसरों के तबादले किए हैं। 4 IAS और 9 HAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ट्रांसफर ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार अधिकारियों को तुरंत प्रभाव ने नई पोस्टिंग ज्वाइन करने को कहा गया है। सरकार ने HAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
जानकारी के अनुसार, IAS अधिकारी संदीप कदम को शिमला का नया मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है। सरकार ने उन्हें बागवानी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। बागवानी विभाग के निदेशक आरके परुथी को हिमुडा का CEO नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव राजेश्वर गोयल को हिमाचल उद्योग विकास निगम का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
पूर्व की जयराम सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रॉसकान को सरकार ने विशेष सचिव राज्य कर एवं कराधान की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंप दी है। इससे पहले उनके पास लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी है।
राज्य सरकार ने विवेक कुमार को HRTC का नया कार्यकारी निदेशक बनाया है। मौजूदा समय में वह कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर थे। अतिरिक्त निदेशक पर्यटन जगन ठाकुर को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। शहरी विकास विभाग के संयुक्त निदेशक राखी सिंह को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
SDM सोलन विवेक शर्मा को AC टू DC सिरमौर ट्रांसफर किया गया है। SDM पधर सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ट्रांसफर किया गया है। SDM काजा डॉ संजीव कुमार, जो अंडर ट्रांसफर चल रहे थे, हिमुडा में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। संयुक्त निदेशक डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन सुरजीत सिंह, जो अंडर ट्रांसफर थे, उन्हें सरकार ने SDM पधर बनाया है।
इन 3 अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
सरकार ने जिन 3 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, उसमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव सचिन कवंल को हिमाचल कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। मिल्कफेड के MD भूपेंद्र कुमार को सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। इसी तरह AC टू DC सोलन संजय कुमार को सोलन के SDM की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।