मुंबई। इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 काफी चर्चा में है। फिल्मी सितारे वहां जाकर जलवे बिखेर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, वहीं पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन एज लाइट' को कान्स का प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला है।
इस बार कान्स में कई इंफ्लुएंसर भी नजर आए। कान्स को लेकर अब तरह-तरह की बातें सामने आने लगी हैं। एक्ट्रेस व डांसर संभावना सेठ का कहना है कि पैसे देकर अब कोई भी कान्स में पहुंच रहा है।
अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस व डांसर संभावना सेठ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कान्स में इंडियन मूवीज कितनी हैं, जिनकी स्क्रीनिंग हुई है। कान्स में अगर आप पैसे दोगे तो किसी शो की स्क्रीनिंग भी हो जाएगी। मेरे पति की वजह से मुझे पता चला है।
आप और मैं एक कुत्ता खिलाने का वीडियो बनाएंगे उसको भी हम कान्स लेकर जा सकते हैं। पैसे दो उसकी स्क्रीनिंग हो जाएगी। ये जो रेड कारपेट है, जो असल का कान्स का रेड कारपेट, उसके पीछे भी एक रेड कारपेट है, ये वहां पर घूम रहे हैं।
जहां पर ऐश्वर्या राय वॉक करती हैं, वो रियल कान्स है। कई लोग हैं जो एक्चुअल में बुलाए जाते हैं। संभावना ने कहा कि मुझे नहीं पता आप किन इंफ्लुएंसर की बात कर रहे हो, जिन्हें कान्स से बुलावा आया है। मुझे बुलावा आया तो मैं पहले उसका पन्ना चिपकाऊंगी और फिर कैमरा लगाऊंगी। और मैं सीधा कान्स पहुंचकर ये (वेव करते हुए) वाले वीडियो बनाऊंगी।
कान्स में आप, मैं, सब लोग जा सकते हैं। पैसे हमारे खर्च होने हैं। हो सकता है कि मैं बहुत गलत हूं, लेकिन मुझे भरोसा है कि मेरा पति मुझे गलत नहीं बताएगा। वो मुझसे बोलता है कि बता कब चलना है। मैं कहती हूं कि नहीं मैं क्यों झूठा दिखाऊंगी लोगों को। मैं क्या कर रही हूं जिंदगी में कि कान्स पहुंच जाऊं।