हिमाचल पेपर लीक मामले में एक और FIR, विजिलेंस SIU को सौंपा केस
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 4:19 am
हमीरपुर। हिमाचल में जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रश्न पत्र बरामद होने के मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर में एक और एफआईआर (FIR) दर्ज की है। मामला पिछले कल आईपीएस की धारा409, 420 और 13 (1) (ए) पीसी अधिनियम के तहत वरिष्ठ सहायक, एचपीएसएससी उमा आजाद के खिलाफ दर्ज किया है।
आज यह मामला विजिलेंस की एसआईयू (SIU) को एसआईटी (SIT) की देखरेख में आगे की जांच के लिए स्थानांतरित किया गया है।
वेबसाइट और व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों को प्रश्न पत्रों के किसी भी तरह के लीक होने और किसी अन्य की संलिप्तता के लिए पूरी तरह से सत्यापित किया जा रहा है।
बता दें कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25 दिसंबर को ली जाने वाली जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था। विजिलेंस की टीम ने वरिष्ठ सहायक,
एचपीएसएससी उमा आजाद और उनके बेटे निखिल आजाद सहित अन्य को उनके घर पर अढ़ाई लेकर प्रश्न पत्र बेचते रंगे हाथ पकड़ा था। साथ ही आगामी होने वाली जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर के भी प्रश्न पत्र बरामद हुए थे।