राकेश चंदेल/बिलासपुर। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड़ में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, और हमें अपने बच्चों को मल्टीनेशनल कंपनियों और वैश्विक मंचों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करना होगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल एकेडमिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, खेलकूद, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और कलात्मक गतिविधियों में भागीदारी को भी शामिल करना चाहिए। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा और वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विज्ञान, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रभावी माध्यम हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गिद्दा, नाटक, एकल नृत्य, भांगड़ा और समूह गान जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों और उपस्थित समुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों की सराहना की। इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्मानी ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा निदेशक जोगिंदर सिंह राव, हम्बोट पंचायत के प्रधान नंदलाल शर्मा, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र ठाकुर,पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।