राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल सरकार के नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने रविवार को मिनर्वा संस्थान घुमारवीं में आयोजित अचीवर सम्मान समारोह 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने यूपीएससी, आर्मी, एमबीबीएस और जेईई मेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की उपलब्धियों को पहचानना और दूसरों को मेहनत व लगन से प्रेरित करना है।
उन्होंने अचीवर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने चुने हुए रास्ते में बुलंदियां हासिल करें और देश-दुनिया के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने मिनर्वा संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदेश के अच्छे शिक्षण संस्थानों में से एक है।
उन्होंने बताया कि इस संस्थान के एक ही बैच से 52 छात्र एमबीबीएस के लिए चयनित हुए और 29 छात्रों ने इंजीनियरिंग में सफलता हासिल की। यह संस्थान और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
मिनर्वा शिक्षण संस्थान के संस्थापक व संयोजक प्रवेश चंदेल ने छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता में शिक्षकों और माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस अवसर पर हिमांशु मोंगा, निदेशक और प्रिंसिपल, बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, विनय शर्मा, अनु चंदेल, आरती चंदेल, स्वदेश चंदेल, कर्तव्य चंदेल और अभिनंदन चंदेल सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
एमबीबीएस में चयनित छात्रा साक्षी (एम्स, बिलासपुर), कनुप्रिया, नितिन, प्रद्युमन, प्रशम, राहुल, रिया, रिज़वान, संचित, शिवम, सुजल, तमन्ना, उदय (आईजीएमसी) और अनमोल, खुशी, प्रियल, शिवानी, स्वास्तिका, युविका (टांडा मेडिकल कॉलेज) को सम्मान मिला।
वहीं, दिशा, हार्दिक, केशव, शुभम (नेर चौक मेडिकल कॉलेज), आकांक्षा, अनामिका, अरनव, धारणा, दिक्षित, पूजा, रितिका, शीतल, स्वाति, रिया (वाईएसपीजीएमसी, नाहन), आर्यन, अनामिका, रितिका, रिया, शौर्य, तेंजिन (आरकेजीएमसी, हमीरपुर) व पलक, आदित्य, अरिशा, जागृति, कामाक्षा, पलक, राशी, स्मृति, शशांक, शिवांकित, कलश (जेएलएनजीएमसी, चंबा) को भी नवाजा गया।
इशेन (एसएमसी, लखिमपुर खीरी उत्तर प्रदेश) व तनिष्का (जीएमसी, उधमपुर जम्मू-कश्मीर) को भी सम्मान मिला।
जेईई मेंस में चयनित छात्रों में पार्थ, क्षितिज, सक्षम, प्रशम, परिशा, साहिल, अक्षिता, गौरव, सृजन, शिवमंथन, शुभम (एनआईटी, हमीरपुर), अन्य संस्थानों में विधी, आर्यन, रूचित, देवांश, अक्षित, आरोही, दीपांश, उदय, आयुष, आयुषी, जयन, गितेश, आदित्य, मिनाक्षी (एनआईटी, कुरुक्षेत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस) और तेंजिन टशी ( जेएनयू, दिल्ली कंप्यूटर साइंस) को भी नवाजा गया।
विशेष उपलब्धियों में आर्यन शर्मा (यूपीएससी), नीरज शर्मा (तहसीलदार), प्रतिज्ञा (मिलिट्री नर्सिंग) और अरुण शुक्ला (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) को सम्मानित किया गया।
छात्रों अभिभावकों को भी उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।