कांगड़ा। राष्ट्रीय युवा दिवस पर तकीपुर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बरार मुख्यातिथि रहे।
साथ में युवा भाजपा नेता चौधरी राजेश परयाल, लक्की चौधरी, मोहित चौधरी, नेहरू केंद्र से नीलम, प्रिंसिपल महिंद्र जी और प्रवेश भी उपस्थित रहे।
जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बरार ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी युवा साथियों को बधाई दी। कहा कि युवा नशे से दूर रह कर अपने भविष्य को संवारने और समाज में बदलाव लाने का संकल्प लें। सभी युवा साथी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और उनकी नीतियों को अपनाएं और अपने जीवन के लक्ष्य हासिल करें।