शिमला। जिला शिमला के खलीनी में विजिलेंस थाने में तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत को लेकर हड़कंप मच गया है।
होमगार्ड जवान की पहचान रविंद्र के तौर पर हुई है जो शिमला जिला के कुमारसैन का निवासी है। होमगार्ड जवान की मौत शनिवार की रात को हुई। जवान का शव कमरे में पड़ा मिला।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान की मौत की सूचना मिलते ही न्यू शिमला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शुरुआती जांच में जवान की मौत का कारण हीटर से करंट लगना बताया है।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए बुलाया। फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि हादसे के वक्त होमगार्ड जवान ड्यूटी पर था या नहीं।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी संजीव गांधी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
न्यू शिमला थाना पुलिस ने होमगार्ड जवान की मौत को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।