ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने वार्षिक समारोह आदर्श पब्लिक स्कूल में मनाया। इस वार्षिक समारोह में जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन प्रदेश एसएल गुप्ता तथा एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में पदाधिकारियों द्वारा पेंशनर्स संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उन्हें जागरूक किया गया।
इसके साथ ही आजकल बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। इस वार्षिक समारोह में 75 वर्ष आयु के पेंशनर्स को सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना ने कहा कि आज एसएल गुप्ता की अध्यक्षता में पेंशन डे मनाया गया और मुझे इस मौके पर बुलाया गया था।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य पेंशन संबंधित जितने भी इश्यू थे या रहते हैं उनका हल करना तथा सरकार की समय-समय पर जो नोटिफिकेशन आती है उनके प्रति इन पेंशनर्स को जागरूक करना था और कैसे इनकम टैक्स को भरना है तथा इसके साथ जो पेंशन संबंधित जरूरी कागजात चाहिए होते हैं उसके बारे में जागरूक किया।