राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर में 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिला में सड़क सुरक्षा नियमों को बढ़ावा देना है। यह बात उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर आयोजित शपथ कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि महीनेभर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और सड़क दुर्घटना के मामलों को कम करना है। उन्होंने कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त केवल सड़क सुरक्षा माह के दौरान ही ध्यान देने की जरूरत नहीं है, बल्कि किसी भी प्रकार की गाड़ी को चलाने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को जीवन में आत्मसात कर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नियमों को जीवनभर अपनाने के लिए उसके बारे में जानकारी रखना भी जरूरी है। इस समर्पित माह के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला, उप-मंडल, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, शराब पीकर वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग जैसे नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाने में स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि अंधे मोड़ों, ब्लैक स्पॉट्स और संवेदनशील स्थानों पर सूचनात्मक संकेत लगाए जाएंगे। इसके साथ ही गति सीमा और स्कूल जोन के संकेत लगाने का कार्य भी किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों, आपातकालीन देखभाल और गुड सेमेरिटन कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा के संदेश दिए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सार्वजनिक परिवहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव शीटिंग की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। छात्रों और युवाओं को सड़क सुरक्षा पर आधारित क्विज़ और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों का सहयोग इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दूसरों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर आरटीओ राकेश कुमार कौशल के अतिरिक्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।