रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के बरठीं से शब्द गौतम को हिमाचल डीपीई एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत परमार ने बताया कि शब्द गौतम ने एशियन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 16 वर्ष की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
शब्द गौतम हिमाचल के पहले खिलाड़ी रहे। यही नहीं शब्द गौतम को प्रतियोगिता के दौरान एशिया के बेस्ट लिब्रो चुना गया।
शब्द गौतम बिलासपुर के भारती क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके पिता पंकज गौतम और दादा वासुदेव गौतम भी वॉलीबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी रह चुके हैं जो दोनों राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।