Breaking News

  • हिमाचल में होमगार्ड के 700 पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट- जानें
  • हिमाचल में मौसम का रेड अलर्ट, तेज हवाएं बरपा सकती हैं कहर
  • नूरपुर गौ सेवा दल बेसहारा और घायल गायों के लिए मसीहा-36 युवाओं की टीम
  • धर्मशाला : बद्दी की कंपनी में नौकरी, आईटीआई दाड़ी में कैंपस इंटरव्यू
  • नादौन में 10वीं पास और फेल के लिए रोजगार का मौका, इस दिन होंगे साक्षात्कार
  • स्वारघाट मॉक ड्रिल : उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगे तीव्र झटके, NDRF टीमें सक्रिय
  • बद्दी की कंपनी अपरेंटिस और ऑपरेटर्स के भरे जाएंगे 100 पद, भोरंज में इंटरव्यू
  • राजगढ़ बैसाखी पर्व मेले में बलवीर भगनाल ने सुनाई पहाड़ी कविता, गूंज उठा पंडाल
  • कांगड़ा : बेफिक्र होकर खरीदें गहने, वर्मा ज्वैलर्स देंगे बदलने-ठीक करने की सुविधा
  • घुमारवीं : श्री सत्य साईं सेवा समिति ने नाहर सिंह मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

जवाली : 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान शुरू, किसानों को सौंपे दस्तावेज

ewn24 news choice of himachal 02 Feb,2025 1:42 am


    कृषि मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने किया शुभारंभ


    ऋषि महाजन/जवाली। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार ने शनिवार को स्थानीय विश्राम गृह जवाली में आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' के जिलास्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान किसानों को उनकी फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज सीधे सौंपने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।


    विदेश में लाइट मोटर व्हीकल व हैवी बस ड्राइवर को नौकरी, कांगड़ा में होंगे इंटरव्यू 



    कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व पशुपालकों की आर्थिक सुरक्षा और कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले फसल नुकसान से किसानों को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। 


    दुबई, जापान, स्लोवाकिया में नौकरी का सुनहरा मौका : यहां पढ़ें डिटेल



    उन्होंने किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक से ऋण लिया हो उनकी फसल का बीमा बैंक द्वारा स्वयं ही कर दिया जाता है। किसान अपनी फसलों का बीमा स्वयं पोर्टल के माध्यम से या किसी भी लोक मित्र केंद्र में जा कर करवा सकते हैं। 

    जिला कांगड़ा में 15 दिसम्बर से पहले कुल 33236 किसानों ने अपनी गेहूं व जौं की फसल का बीमा करवाया है और इन्हें पॉलिसी के दस्तावेज अगले 2 हफ्तों में वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के खरीफ मौसम में जिला काँगड़ा के 30916 किसानों ने 346 लाख रूपये का प्रीमियम देकर अपनी मक्की व धान का बीमा पंजीकरण किया था और प्राकृतिक कारणों से हुए नुक्सान की भरपाई के रूप में 12102 किसानों को 543 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया था।

    उन्होंने कहा कि एक बीघा में लगाई गई गेहूं की फसल का बीमा करवाने के लिए 72 रूपये तथा जौ की फसल का बीमा करवाने के लिए 60 रूपये का प्रीमियम देना पड़ता है। यदि प्राकृतिक कारणों से इन फसलों को नुक्सान होता है तो किसानों को गेहूं की फसल का अधिकतम 4800 रूपये प्रति बीघा तथा जौ की फसल का 4000 रूपये प्रति बीघा की दर से क्लेम मिलता है।

    यदि ओलावृष्टि या जलभराव से स्थानीय स्तर पर फसलों को नुकसान होता है तो किसान नुकसान की भरपाई के लिए 72 घंटे के अन्दर क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 1800 572 3013 पर संपर्क कर सकते हैं।

    इस अवसर पर अतिरिक्त कृषि निदेशक डॉ राहुल कटोच ने कहा कि किसानों को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लक्ष्य प्राप्ति के लिए सरकार के दिशा निर्देशों के तहत विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी फसलों को सुरक्षित करने का आह्वान किया।

    कृषि उपनिदेशक डॉ कुलदीप धीमान ने भी उपस्थित किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में किसानों ने भी खेतीबाड़ी के संबंध में अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने 10 किसान साथियों को फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज सौंपे।

    कार्यक्रम में सयुंक्त कृषि निदेशक डॉ राहुल कटोच, उप कृषि निदेशक डॉ कुलदीप धीमान,एसोसिएट डायरेक्टर डॉ विपन गुलेरिया, एसडीएससीओ चंचल राणा, एसएमएस ज्योति रैना, एडीओ राजीव शर्मा, सुनीता वालिया, विजय शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, किसान साथी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather