रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा अर्चना की गई। साथ ही बप्पा की मूर्ति की स्थापना की गई।
खास बात यह है कि गणपति जी की मूर्ति स्कूल के छात्रों ने मिट्टी से खुद बनाई है। यही नहीं छात्रों ने गणेश भगवान की खूबसूरत पेंटिंग भी बनाई, जोकि स्कूल के नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले की गईं।
इस अवसर पर शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के एमडी पंकज चंदेल, प्रिंसिपल दुनेश सूद, स्कूल स्टाफ और छात्र मौजूद थे।
शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के एमडी पंकज चंदेल ने स्कूल स्टाफ और छात्रों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि स्कूल में पूजा अर्चना के साथ गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना की।
मूर्ति छात्रों ने खुद बनाई है। स्कूल के छात्र पढ़ाई और खेलों के साथ अन्य एक्टिविटी में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। वहीं, स्कूल प्रिंसिपल दुनेश सूद ने भी गणेश चतुर्थी की बधाई दी।