राकेश चंदेल/बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दधोल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 अक्तूबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर आयोजित सुगम संगीत (वोकल सॉन्ग) प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहल की छात्रा ऋतिका ने “हिमाचल में आई आपदा पर आधारित गीत” प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस प्रस्तुति में नितिका और रशुमिता ने संगतकार के रूप में सहयोग दिया।
विशेष बात यह रही कि यह गीत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल में कार्यरत अध्यापिका सरोज शर्मा द्वारा लिखा गया था। उनकी रचना को छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज़ में जीवंत कर दिया।
इन तीनों छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अध्यापक वर्ग ने छात्राओं और अध्यापिका सरोज शर्मा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।