कांगड़ा। मध्य प्रदेश के इंदौर से मां बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा के दर्शनों को पहुंचे परिवार के साथ एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। एक स्विफ्ट कार की टक्कर से मां की मौत हो गई और बेटी घायल हुई है। हादसा कांगड़ा बाईपास सड़क मार्ग पर अच्छर कुंड के पास हुआ है।
बता दें कि अशोक कुमार वर्मा निवासी 120 पटेल नगर गोमटगिरी तहसील व जिला इंदौर, मध्य प्रदेश अपनी पत्नी सुप्रिया वर्मा (42) और सास शारदा बाई (68) ससुर लक्ष्मीनारायण व अन्य रिश्तेदारों के साथ मां बज्रेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए आए थे। रविवार देर शाम परिवार कांगड़ा बाईपास सड़क मार्ग पर अच्छर कुंड के पास खड़ा था।
शारदा बाई और उनकी बेटी सुप्रिया वर्मा कांगड़ा बाईपास सड़क मार्ग पर अच्छर कुंड के पास बने शौचालय में जाने के लिए सड़क क्रॉस करने लगीं। उसी वक्त कांगड़ा रेलवे स्टेशन की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई। चालक की ब्रेक नहीं लगी व कार ने मां और बेटी को टक्कर मार दी।
हादसे में शारदा बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं और सुप्रिया वर्मा को भी चोटें आईं। दोनों को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात करीब दो बजे शारदा बाई ने दम तोड़ दिया।
मामले की सूचना मिलने के बाद कांगड़ा पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर वाहन चालक सुनील कुमार निवासी धर्मशाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन महिला के शव और घायल को अस्पताल से छुट्टी दिलवाकर घर ले गए। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच कर रही है।