रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश की Bocce टीम ने 24 से 28 जुलाई, 2025 तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित स्पेशल ओलंपिक भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया।
इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की Bocce टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीते।
पुरुष जूनियर वर्ग में बिलासपुर जिला के विकास शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता और महिला वर्ग में बिलासपुर जिला की ही अंजलि देवी ने कांस्य पदक जीता। सीनियर डबल यूनिफाइड समूह में दीक्षित रिहोल और आदित्य शर्मा जिला हमीरपुर ने स्वर्ण पदक जीता और महिला समूह में शिवानी और शालिनी जिला कांगड़ा ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
सीनियर पुरुष समूह में आदित्य (हमीरपुर) ने कांस्य पदक जीता और विशाल कुमार (हमीरपुर) ने चौथा स्थान प्राप्त किया। सीनियर महिला समूह में शिवानी जिला कांगड़ा ने रजत पदक जीता और पिंकी जिला काँगड़ा ने कांस्य पदक जीता।
सब जूनियर पुरुष समूह में कार्तिक शर्मा जिला बिलासपुर ने रजत पदक जीता और सब जूनियर महिला समूह में रितिका जिला बिलासपुर ने रजत पदक जीता।
हिमाचल प्रदेश बोची टीम के कोच सुरजीत सिंह परमार, अर्चना गौतम तथा आनंद कपूर ने हिमाचल प्रदेश की स्पेशल ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय बोची टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर सभी एथलीट तथा यूनिफाइड खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों तथा हिमाचल प्रदेश स्पेशल ओलंपिक भारत के सभी अधिकारियों व पदाधिकारी को बधाई दी।