मंडी। छोटी काशी मंडी में स्थित शिवलिंग पर हर रोज देशभर में स्थित भोले बाबा के स्वरूपों को मक्खन से उकेरा जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को शिवलिंग पर बिहार की राजधानी पटना में स्थित बाबा हरिहर नाथ का श्रृंगार किया गया है।
बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जिस शिवलिंग के दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं उसमें एक साथ दो देव मौजूद है। शिवलिंग के आधे हिस्से में देवों के देव महादेव और आधे में भगवान विष्णु मौजूद हैं।
जो श्रद्धालु शिव भक्त हैं उन्हें विष्णु की भक्ति और जो भगवान विष्णु के भक्त हैं उन्हें शिव भक्ति करने का मौका मिल जाता है। इसलिए यह मंदिर शैव और विष्णु दोनों सम्प्रदाय में प्रसिद्ध है। यह देश का इकलौता मंदिर है जिसमें एक शिवलिंग में दो देव अवस्थित हैं।
हरिहरनाथ मंदिर की प्रसिद्धि देश के कोने-कोने में है। सारण जिले के सोनपुर में स्थित इस मंदिर में हर साल सावन महीने में पूजा-अर्चना के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
ऐसा माना जाता है कि यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां ब्रह्मा जी ने हरि और हर यानी शिव एवं विष्णु की एकीकृत मूर्ति को स्थापित किया था। गंगा-गंडक के संगम किनारे स्थित इस मंदिर में शुंगकालीन स्तंभ पाया गया है, वहीं पाल एवं गुप्त काल की भी कुछ मूर्तियां मौजूद हैं।
पौराणिक कथाओं में वर्णित गज-ग्राह की लड़ाई यहीं पर हुई थी। सावन में सोमवारी के दिन बाबा का विशेष शृंगार व आरती होती है। पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ के दरबार में जाने वाले श्रद्धालु भी पहले बाबा हरिहरनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक करते हैं।