ऋषि महाजन/जवाली। गज्ज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित पुल की ड्राइंग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और इसी माह इसके पिलर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अनूही में देहर खड्ड पर प्रस्तावित पुल को लेकर भी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई है, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
यह जानकारी कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने दी है। चौधरी चंद्र कुमार की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, जवाली में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जवाली उपमंडल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि जवाली विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-III) के तहत करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। सर्दियों के मौसम में ब्लैकटॉपिंग संभव न होने के चलते फिलहाल सड़कों के किनारे उचित जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण तथा रिटेनिंग वॉल बनाने का कार्य जारी है।