Breaking News

  • हिमाचल में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का विलय दुर्भाग्यपूर्ण : हेम राज ठाकुर
  • हिमाचल को बच्चों के आधार नामांकन और आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
  • हिमाचल मौसम अपडेट : दो दिन चार जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
  • मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस अलर्ट
  • नूरपुर : आम के पेड़ से फल झड़ने की समस्या से परेशान तो करें ऐसा
  • नूरपुर के विनय महाजन व अनु महाजन को शादी की 30वीं सालगिरह मुबारक
  • जोगिंद्र लाल शर्मा को सौंपी झंडूता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कमान
  • बिलासपुर: स्वारघाट राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुने अनिल शर्मा
  • किलाड़ : सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस थाने सम्मानित, सरकारी कर्मचारी भी नवाजे
  • हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में एक हजार रोगी मित्रों की होगी नियुक्ति

ऊना में हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर बड़ा हादसा : पानी में बही इनोवा, 9 की गई जान

ewn24 news choice of himachal 11 Aug,2024 9:49 pm

    हरोली के साथ पंजाब के जेजों में हुआ हादसा


    ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के हरोली के पास पंजाब क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। पंजाब की जेजों खड्ड में एक इनोवा गाड़ी भारी बारिश के चलते बढ़े जलस्तर की चपेट में आ गई। इसमें 9 लोगों की मौत हुई है और दो लापता बताए जा रहे हैं। एक को लोगों ने बचा लिया। यह लोग ऊना के देहलां और आसपास के क्षेत्रों के थे और शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे।

    बता दें कि ऊना जिला के देहलां और आसपास के क्षेत्र के लोग इनोवा गाड़ी (HP12J - 2142) में सवार होकर  रविवार सुबह पंजाब के माहिलपुर में शादी समारोह में जा रहे थे। टाहलीवाल-माहिलपुर सड़क पर जेजों खड्ड में पानी तेज बहाल में बह रहा था। इनोवा चालक ने गाड़ी रोक दी। 

    नूरपुर में बारिश से तबाही, आधी रात को लोगों के घरों में घुसा पानी-सांप भी आया


    कुछ देर इंतजार करने के बाद हाइड्रा मशीन आई और मशीन का चालक पानी को पार करने लगा। इनोवा चालक ने भी उसके पीछे गाड़ी चला दी। गाड़ी पानी के तेज बहाव को नहीं सह पाई और पलट कर खड्ड में गिर गई। मामले की सूचना मिलने पर ऊना प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शु्रू किया।


    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के जेजों क्षेत्र में बाढ़ के कारण ऊना जिले के देहला के नौ व्यक्तियों की मौत की दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दुःख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और इस संबंध में ऊना के जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।


    सिरमौर के शहीद प्रवीण शर्मा की पार्थिव देह सोमवार सुबह पहुंचेगी चंडीगढ़ 


    रिपोर्ट के अनुसार, 12 लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी खड्ड के पानी के बढ़े हुए बहाव में वाहन बह गया। अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं, एक व्यक्ति घायल है और शेष दो व्यक्तियों की तलाश जारी है।




     डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री  ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते पंजाब के जेजों में भारी बाढ़ आने के कारण एक INNOVA गाड़ी HP12J - 2142 के बह जाने से 9 लोगों की मृत्यु और दो के लापता की सूचना है। 

    कांगड़ा : रेलवे ट्रैक के हाल, रानीताल में NH के डंगे ने मचाई तबाही


    एक को लोगों ने मौके पर बचा लिया।  यह लोग शादी में जा रहे थे,  जोकि ऊना जिले के देहलां व आसपास के इलाके के बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया। सर्च और बचाव अभियान निरंतर जारी है। हमें इस घटना का बहुत खेद है ।

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 








    ऊना : बाथू-बाथड़ी में आया पानी का सैलाब, तीन की गई जान-खासा नुकसान





    शिमला : बेरोजगार शारीरिक शिक्षक बोले- भर्ती प्रक्रिया करो शुरू, नहीं तो देंगे धरना



    शिमला : संजौली कॉलेज में SFI का हंगामा, प्रिंसिपल ऑफिस में गरमाया माहौल 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather