कुल्लू में 5 प्रवासी मजदूर रेस्क्यू और मंडी में घर में फंसे 6 लोग निकाले
ewn24news choice of himachal 09 Jul,2023 10:05 pm
दोनों जिलों में भारी बारिश ने ढाया कहर
कुल्लू/मंडी।हिमाचल में बारिश का कहर जारी है। मंडी और कुल्लू में भी बारिश सितम ढा रही है। कुल्लू के छुरुहड़ू के पास पांच प्रवासी मजदूर नदी में फंस गए। कुल्लू पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने उन्हें रेस्क्यू किया। इसका वीडियो कुल्लू पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर डाला है। वहीं, ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पंडोह के निचले बाजार में पानी आने से 06 लोग अपने घरों में फंस गए थे, जिन्हें HP SDRF Mandi की टीम द्वारा सुरक्षित निकाल दिया गया है।
वहीं, कुल्लू की लंका बेकर बस्ती में लैंडस्लाइड के चलते मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, पति को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर ब्रेसती देवी (55) पत्नी सेस राम मृत पाई गई। पति सेस राम (63) को सुरक्षित निकाल लिया गया। लगातार भारी बारिश के कार ब्यास का जलस्तर बढ़ गया है। कुल्लू पुलिस ने एहतियातन नदी के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में से करीब 100-150 प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित निकाल कर बस स्टैंड व रेन बसेरा आदि में ठहराया।
पिछले कल से लगातार बारिश हो रही है। ब्यास और पार्वती नदी का बहाव तेज हो गया है तथा दोनों नदियों का पानी खतरे के निशान के ऊपर से बह रहा है, लेकिन कुछ लोग बिना किसी कारण और केवल फोटो और वीडियोग्राफी के लिए नदी के किनारे जा रहे हैं, इससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।
इसलिए कुल्लू पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि बिना कारण यात्रा न करें , नदी- नालों के किनारे न जाएं। अपने घरों में और सुरक्षित स्थानों में ही रहें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला पुलिस कंट्रोल रूम में फोन नंबर 01902224701 पर संपर्क करें।