राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में पुलिस ने चूरा पोस्त-अफीम डोडा बरामद किया है।
बता दें कि बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है।
टीम ने पुराने नेशनल हाईवे पर चेहड़ी में बलदेव कुमार (36) पुत्र जसपाल गांव जामली तहसील सदर बिलासपुर से दो किलो 556 ग्राम चूरा पोस्त-अफीम डोडा बरामद किया है।
मामले में पुलिस थाना सदर बिलासपुर में केस दर्ज किया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।