ऋषि महाजन/नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में 10 दिवसीय योग शिविर का समापन डॉ. अनिल कुमार ठाकुर के निर्देशन में किया गया।
दस दिन से चल रहे योग शिविर में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के लगभग 50 छात्रों ने योग के अलग-अलग आसन सीखे और जीवन में उनके महत्व को जानने का सफल प्रयास किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को योग से जीवन में होने वाले लाभों एवं उन्नति के बारे में प्रेरित किया।
उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से योग हमारे जीवन को स्वस्थ व उन्नत बनता है।
शारीरिक शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य मोनिका ने विद्यार्थियों को अलग-अलग दिनों में अलग-अलग आसनों की जानकारी देते हुए जीवन में उनके महत्व को समझाया।
अंतिम दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शारीरिक शिक्षा संस्थान की ओर से रजत ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के आसनों की जानकारी देते हुए योग को मानव जीवन के लिए उपयोगी बताया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो सीमा ओहरी, प्रो संजय कुमार जसरोटिया, डॉ राकेश कुमार, डॉ दिलजीत सिंह, प्रो मनजीत सिंह, डॉ अनिल कुमार, पंकज जरियाल तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।