कुल्लू : तीर्थन नदी में बह गई पर्यटक महिला, पति के साथ आई थी घूमने
ewn24 news choice of himachal 18 Jun,2023 11:55 am
हिप्पो वाटरफॉल के पास हुआ हादसा
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बाहरी राज्यों से पर्यटक घूमने आ रहे हैं। यहां पर कुछ लापरवाहियों के चलते पर्यटक हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। ताजा मामला कुल्लू जिला का है।
जिला कुल्लू के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार हिप्पो वाटरफॉल के पास एक पर्यटक महिला तीर्थन नदी में बह गई है। घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है। जब पर्यटक महिला अपने पति के साथ घूमने गई थी। प्रवेश द्वार में तैनात वन विभाग के कर्मियों ने कपल को बिना गाइड के जाते देखा था।
हालांकि, यहां मौजूद लोगों ने महिला की तलाश नदी में शुरू कर दी है लेकिन अभी तक महिला की कोई सूचना नहीं मिली है। नदी में बही महिला पर्यटक की पहचान किरण पातमा (49) पत्नी दीपक पातमा निवासी-86 ए शोभा मेलचाइट जक्कुर प्लांटेशन रोड बेंगलुरू-67 के रूप में हुई है।
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस लोगों के साथ मिलकर किरण को तीर्थन नदी में तलाश कर रही है।