हिमाचल : तीनों निर्दलीय विधायकों को नोटिस जारी- 10 दिन में मांगा जवाब
ewn24news choice of himachal 28 Mar,2024 1:59 pm
जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर की शिकायत पर कार्रवाई
शिमला। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय एमएलए को नोटिस जारी किया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की शिकायत पर अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस्तीफा देने से पहले इन्हें हेलीकॉप्टर से दिल्ली से शिमला लाया गया। इस दौरान इनके साथ भाजपा नेता मौजूद रहे। शिकायत में संभावना जताई गई है कि इन्होंने भाजपा के दबाव में इस्तीफे दिए हैं। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
शिकायत पर हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने हमीरपुर के निर्दलीय एमएलए आशीष शर्मा, देहरा के विधायक होशियार सिंह और नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर को नोटिस देकर 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
बता दें कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने कुछ दिन पहले हिमाचल विधानसभा पहुंचकर इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफा देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन की है। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने अभी तीनों के इस्तीफे मंजूर नहीं किए हैं।