शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होनी है। यह बैठक राज्य सचिवालय में 12 बजे होनी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
गौर हो कि इससे पहले दो दिन तक लगातार कैबिनेट की बैठकें हुई थीं जिसमें सरकार ने कई बड़े फैसले लिए।
पिछली बैठकों में कर्मचारियों की रिटायरमेंट ऐज और कम्युटेशन के मामलों पर चर्चा नहीं हो सकी। कैबिनेट सब-कमेटी ने अपनी सिफारिशें दी हैं इसलिए उनको कैबिनेट के सामने रखना भी जरूरी है। हो सकता है कि आज की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हो और सरकार कोई बड़ा फैसला ले।
इसके साथ करूणामूलक आश्रितों की नौकरी को लेकर भी कैबिनेट सब-कमेटी ने अपनी सिफारिशें सरकार को दे दी हैं और उनकी सिफारिशों को भी कैबिनेट में लाया जाना है। इनकी आय सीमा को बढ़ाकर अढ़ाई लाख से तीन लाख करने की सिफारिश की गई है जिस पर अब कैबिनेट की मुहर लगनी शेष है।
इसके अलावा सरकार ने कहा है कि एक साल में सभी मामलों को निपटा दिया जाएगा, तो अभी कितने मामले निपटाए जाएंगे यह देखना होगा। इसके साथ कई दूसरे बड़े फैसले भी सरकार लेगी।
मुख्यमंत्री को 21 मई से दिल्ली जाना है ऐसा उनका कार्यक्रम अभी सामने आया है। इस दौरान वह दिल्ली में वित्तायोग के अध्यक्ष पनगढिय़ा से मुलाकात करेंगे वहीं उनका कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है। पांच मंत्रियों से उन्होंने समय मांग रखा है जिनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, अश्वनी वैष्णव, शेखावत व मनोहर लाल खट्टर के नाम हैं।
अब उनके साथ उनके मंत्रालयों की योजनाओं को लेकर सीएम बात करेंगे और हिमाचल प्रदेश के लिए मदद मांगेंगे। केंद्र से कितनी मदद हिमाचल को आगे मिलती है यह देखना होगा क्योंकि बार-बार सीएम वहां जाकर हिमाचल के मुद्दों को उठा रहे हैं।